बसपा-भाजपा को लगा एक और तगडा झटका
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीतिक दलों में उठा पटक जारी है। समाजवादी पार्टी लगातार अपना कुनबा मजबूत करती नजर आ रही है। सोमवार को सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने बसपा-भाजपा को एक और झटका दिया है। अंबेडकरनगर के पूर्व सांसद राकेश पाण्डेय एंव बहराइच जिले की नानपारा सीट से बीजेपी की मौजूदा विधायक माधुरी वर्मा सहित कई ने सपा का दामन थाम लिया है। सपा मुख्यालय पर अखिलेश यादव ने इन सभी को पार्टी की सदस्यता व शपथ दिलाई है।
सूत्रों की माने बसपा के पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता राकेश पांडये यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपने एक करीबी को जलालपुर विधानसभा सीट से टिकट दिलाना चाहते थे, पर पार्टी पहले ही टिकट लगभग फाइनल कर चुकी है। चर्चा है कि इस सीट से बीजेपी से आए राजेश सिंह को बसपा ने मैदान में उतार दिया। शायद यही वजह है कि राकेश पांडेय ने सपा का दामन थाम लिया है। बताते चलें कि बीते 2009 में राकेश पांडेय साइकिल छोड़कर हाथी पर सवार हुए थे। राकेश बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े और लोकसभा पहुंच गए। यहीं नहीं इसके बाद समाज और पार्टी में राकेश की पकड़ मजबूत होती गई। इसके देखते हुए बसपा ने उनके बेटे को जलालपुर सीट से टिकट दे दिया। रितेश पांडेय ने जीत दर्ज की और जलालपुर सीट से विधायक बन गए। इसके बाद फिर 2019 में रितेश को मायावती ने लोकसभा में प्रत्याशी बनाया और रितेश भी लोकसभा पहुंच गए।
पूर्व सांसद राकेश पांडेय के सपा में शामिल होने पर जिले में बड़ी राजनीतिक उठापटक के तौर पर देखा जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो राकेश पांडेय के सपा में आने से जिले की 5 विधानसभा सीटों में से अन्य सीटों पर भी टिकट देते समय अब सपा को नई रणनीति तैयार करनी होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि यह तय माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी जलालपुर से राकेश पांडेय को प्रत्याशी बनाएगी। इनके अलावा कांति सिंह पूर्व एमएलसी, ब्रजेश मिश्रा पूर्व विधायक प्रतापगढ़ और गजराज पूर्व प्रत्याशी बसपा ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली है।