बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जनपद के विकास खण्ड जलालाबाद में भुर्जनी में स्थापित आंगनवाड़ी केंद्र का आज लोकार्पण हुआ। साथ ही जनपद के श्रम विभाग में पंजीकृत 647110 कामगारों को भरण पोषण भत्ता हेतु 500 प्रतिमाह की दर से 02 माह की धनराशि का ऑनलाइन हस्तांतरित किये गए। आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार मे प्रदेश स्तर पर आयोजित ऑनलाइन माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सहायिका सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के संबोधन में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा व्यक्त किये गए। उन्होंने प्रदेश के 754 आंगनवाड़ी केंद्रों के साथ ही विकासखंड जलालाबाद के भुर्जनी में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र का लोकार्पण/ शिलान्यास करते हुए आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को कोविड प्रबंधन में अपनी भूमिका का कुशल रूप से प्रयोग करते हुए एवं अपनी कार्यकुशलता से उत्तर प्रदेश को समृद्ध व स्वस्थ उत्तर प्रदेश बनाने में अपना योगदान देने हेतु अभिनंदन करते हुए आगे भी कोरोना की संभावित तीसरी लहर हेतु भी सचेत रहकर कार्य किये जाने एवं उत्तर प्रदेश में कोविड को फैलने से रोकने का कार्य भी सुगमता से किये जाने हेतु मार्गनिर्देशित किया। उन्होंने कोरोना वायरस फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में आशा आंगनवाड़ी एवं एनएम के संयुक्त प्रयासों से उत्तर प्रदेश को मिली प्रभुता मैं उनके योगदान को विस्तार में बताते हुए उन्हें आगे भी दृढ़ रूप से कार्यरत रहते हुए कार्य किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सहित जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी तिर्वा न्यायिक की उपस्थिति में मा0 मुख्यमंत्री जी का सम्बोधन सभी के द्वारा सुना गया। संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की पोषाहार व्यवस्था के संबंध में बताते हुए कहा गया कि उत्तर प्रदेश में पोषण वाटिका के कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में आंगनवाड़ी कार्यकत्री का योगदान अहम रहा है जिससे मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर के आंकड़ों में एक बड़ा बदलाव देखकर उत्तर प्रदेश ने एक उदाहरण समस्त प्रदेशों को प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि यहां के बच्चे कोई अल्पसंख्यक अन्य पिछड़ा वर्ग आदि जाति व धर्म के बच्चे नहीं वह सभी उत्तर प्रदेश के बच्चे हैं। मुख्यमंत्री के संबोधन उपरांत जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा बताया गया कि जनपद में कुल 1615 आंगनवाड़ी केंद्र संचालित हैं जिसमें 1070 प्राथमिक विद्यालय में, 223 विभिन्न भवनों में एवं 322 पंचायत व सामुदायिक भवनों में संचालित हैं। उन्होंने सभी को कोरोना की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत सचेत रहने एवं पूर्ण सुरक्षा के साथ कार्य क्षेत्र में आने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जनपद निर्वाचन की ओर बढ़ रहा है एवं उसके दृष्टिगत हम सभी का कर्तव्य और भी अधिक हो जाता है, इस हेतु सभी दर्जन संकल्पित होकर कार्य करें इस हेतु शपथ भी उपजिलाधिकारी न्यायिक तिर्वा सुश्री गरिमा सिंह द्वारा ग्रहण कराई कि” हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग,जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”।कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी न्यायिक तिर्वा गरिमा सिंह, जिला विकास अधिकारी नरेंद्र देव द्विवेदी सहित जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश वर्मा सहित अन्य संबंधित आंगनवाड़ी कार्यकत्री व कार्मिक उपस्थित रहे।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …