इससे पहले अखिलेश यादव ने चुनाव लड़ने से किया था इनकार
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सीएम योगी आदित्नाथ के चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव भी यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने को तैयार हैं। उन्होंने कहा है कि यदि पार्टी चाहेगी तो वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। आजमगढ़ से लोकसभा के सांसद अखिलेश यादव ने पिछले दिनों चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था।
एक टीवी चैनल के इंटरव्यू में पूछे गए सवाल पर अखिलेश ने कहा, ”मैं कितने चुनाव लड़ चुका हूं। बड़े-बड़े चुनाव लड़े हैं। समाजवादी पार्टी तय करेगी और हमारे लोग तय करेंगे तो चुनाव लड़ेंगे।” यह पूछे जाने पर कि वह किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, सपा सुप्रीमों ने कहा, ”जो भी क्षेत्र समाजवादी पार्टी तय कर देगीे, जिस क्षेत्र के लोग बुलाएंगे, वहीं से लड़ जाऊंगा।”
इससे पहले पिछले साल 1 नवंबर को कहा था कि वह खुद विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। अखिलेश ने कहा था, ”मैं उत्तर प्रदेश का आगामी विधानसभा चुनाव खुद नहीं लड़ूंगा।”