दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार को किया गिरफ्तार, स्वाति मालीवाल से मारपीट का है आरोप

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उन्हें गिरफ्तार करके सिविल लाइइन पुलिस स्टेशन लेकर गई है। पुलिस ने विभव कुमार को सीएम आवास से गिरफ्तार किया है। बता दें कि 13 मई को राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट की घटना सामने आई थी। स्वाति मालीवाल ने सीएम केजरीवाल के करीबी विभव कुमार पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद उन्होंने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाकर कोर्ट के समक्ष अपने बयान दर्ज करवाते हुए विभव कुमार पर गंभीर आरोप लगाए थे। केस दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस विभव की गिरफ्तारी के लिए लगातार उसकी तलाश कर रही थी। अब जाकर पुलिस ने सीएम आवास से विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

Check Also

आरएसएस जन्म से ही आरक्षण और जाति जनगणना के खिलाफ : भाजपा के आरोपों पर खरगे का पलटवार

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। केंद्र सरकार ने जाति जनगणना और राष्ट्रीय जनगणना को एक साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *