कोरोना काल में टीबी रोगी रहें सावधान, अपना इलाज बीच में न छोड़ें-डॉ सुनील मल्होत्रा

जनसामान्य करे सहयोग तो मिटे क्षय रोग,छिपाएं नहीं बताएं क्षय रोग से मुक्ति पायें

फर्रुखाबाद |(आवाज न्यूज ब्यूरो) राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव आईकानिक वीक ऑफ़ हेल्थ के अंतर्गत एक मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में सोमवार को किया गया |इस दौरान मौजूद जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सुनील मल्होत्रा ने कहा कि जब तक जनसामान्य किसी भी काम में सहयोग नहीं करता है, वह काम पूरा नहीं हो सकता है | इसलिए सभी से मेरी अपील है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही जनजागरूकता कार्यक्रम हों या स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई भी योजना जब तक समुदाय उसमें भागीदारी नहीं करता वह सफल नहीं हो सकता |जिला क्षय रोग अधिकारी ने कहा कि टीबी रोग को हल्के में नहीं लेना चाहिए इसका अगर समय से उपचार नहीं किया गया तो यह जानलेवा भी हो सकता है | टीबी की बीमारी का सीधा प्रभाव छाती पर पड़ता है। कभी-कभी सांस लेने में भी परेशानी हो जाती है। कोरोना काल में टीबी मरीजों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। मरीजों को डॉक्टर की सलाह पर दवा का सेवन करते रहना चाहिए। आम तौर पर कुछ मरीज बीच में ही दवा छोड़ देते हैं। कोरोना काल में इस तरह की लापरवाही भारी पड़ सकती है। जिला क्षय रोग अधिकारी ने कहा कि टीबी मरीज के खाँसते और छींकते समय मुँह और नाक से निकलने वाली बारीक बूंदों से  फैलती  है। यह शरीर के जिस हिस्से में होती है, उसका सही इलाज न  हो तो उसे बेकार कर देती है इसलिए टीबी के लक्षण नजर आने पर अपनी जाँच और इलाज जरुर करवाना चाहिए।जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि आईकानिक वीक ऑफ़ हेल्थ 9 जनवरी तक मनाया जायेगा इस दौरान विभिन्न गतिविधियाँ की जाएँगी | 5 और 6 जनवरी को स्कूल, कालेज मदरसा, एनसीसी और एनएसएस के छात्रों को, 7 और 8 जनवरी को धर्मगुरुओं को और 9 जनवरी को जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक, नुककड़ नाटक आदि के माध्यम से जनसामान्य को क्षय रोग के प्रति जागरूक किया जायेगा जिससे इस रोग पर काबू पाया जा सके |  क्षय रोग विभाग से जिला कार्यक्रम समन्वयक सौरभ तिवारी ने बताया कि जिले में इस समय 1927 टीबी मरीजों का इलाज चल रहा है जिसमें से 117 एमडीआर टीबी के रोगी हैं | जनवरी 2021 से अब तक कुल 3369 टीबी रोगी नोटिफाई  किये जा चुके हैं। वर्ष 2018 से अब तक टीबी रोगियों को निःक्षय पोषण योजना के तहत 500 रुपये प्रति माह के हिसाब से लगभग 2.44 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया |इस दौरान क्षय रोग विभाग से सूरज, रामानंद, प्रदीप सिंह, गौरव वर्मा, कपिल वर्मा, अमित सिंह, सीफार से अनुपम मिश्र और पत्रकार मौजूद रहे |

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *