बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) बिजली कटौती के खिलाफ सपाइयों का गुस्सा फूट पड़ा। बिजली दफ्तर पहुंच कर सपाइयों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सपा नेताओं ने कहा कि इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। लोग बेहाल हैं और खेतों में मक्का की फसल सूख रही है। यदि समय से बिजली आपूर्ति न की गई तो फसल बर्बाद हो जाएगी।
कन्नौज की पहचान आलू और मक्का की फसलों के कारण
बिजली कटौती के विरोध में आज सपा नेता नवाब सिंह यादव की अगुवाई में पार्टी के कार्यकर्ताओं का हुजूम बिजली दफ्तर पहुंच गया। यहां अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए सपाइयों ने प्रदर्शन किया।
बिजली विभाग के अधिकारियों पर भ्रष्टाचारी और वसूली करने के आरोप लगाए। प्रदर्शन के दौरान पूर्व ब्लाक नवाब सिंह यादव ने कहा कि कन्नौज जिले की पहचान आलू और मक्का की फसलों के कारण है।
यहां अधिकांश किसान इन दिनों मक्का की फसल उगाता है। जिसके लिए सिंचाई की बहुत जरूरत पड़ती है। लेकिन बिजली कटौती के कारण किसान परेशान है। बिजली न मिलने से फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही। यदि समय रहते बिजली व्यवस्था दुरुस्त न की गई तो किसान बर्बाद हो जाएगा।
उन्होंने मांग करते हुए कहा कि अगले 15 से 20 दिनों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली व्यवस्था दुरुस्त की जाए। ताकि किसानों की फसलें बर्बाद होने से रोकी जा सकें। उधर भीषण गर्मी से ग्रामीण क्षेत्र के लोग बेहाल हैं।
इस मौके पर अमित मिश्रा, सुरेन्द कुशवाहा, मनोज कठेरिया, धर्मवीर पाल, रमेश यादव, गोल्डी यादव, देवराज यादव, दीपू यादव, सत्येन्द्र यादव, भूरा यादव, आकाश पाण्डेय, सुरजीत यादव अतुल मौर्य, लाला राजपुत, कुसमाकर यादव, राजू यादव, अजय यादव, सचिन राठौर समेत कई लोग मौजूद रहे।