‘‘जो नाराज थे, अब उनका भी समर्थन मिल रहा है: अखिलेश’’
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा चुनाव 2024 के बीच यूपी के प्रतापगढ़ में सियासी पारा हाई है। तमाम राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में जुटी हुईं हैं। इस बीच प्रतापगढ़ के कुंडा से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के सूत्रों ने बड़ा दावा किया है। सूत्रों के मुताबिक राजा भैया सपा को समर्थन देंगे। आपको बता दें कि अखिलेश ने गुरुवार को प्रतापगढ़ में रैली की है। अखिलेश यादव ने पार्टी प्रत्याशी डॉ. एसपी सिंह पटेल के समर्थन में संबोधित किया है। इस दौरान अखिलेश ने कहा कि जो नाराज थे, अब उनका भी समर्थन मिल रहा है ये जो दिल्ली वाले कहते हैं शहजादे-शहजादे, इस बार शहजादे शह भी देंगे और मात भी।
मतदान से पहले प्रतापगढ़ लोकसभा सीट का चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है। वहीं इस रैली में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के समर्थक भी नजर आए हैं। सपा मुखिया ने कहा कि चुनाव का मौसम बदला है, यह जनसैलाब हमें दिखाई दे रहा है। इस बार पॉलिटिकल क्लाइमेट चेंज होने जा रहा है। जो लोग 400 पार का नारा दे रहे थे वह अब 400 हारने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार जो जनता का गुस्सा दिखाई दे रहा है। इस बार 140 करोड़ की जनता इनको 140 सीट देने के लिए भी तरसा देगी।
इसके आगे अखिलेश ने कहा कि सुनने में आया है कि यूपी की जनता का गुस्सा देखकर के यहां के भाजपा प्रत्याशी के आंसू निकल आए हैं। उन्होंने कहा कि जब से कांग्रेस और समाजवादी एक और एक ग्यारह हो गए हैं, तब से दिल्ली और लखनऊ के इंजन आपस में टकरा रहे हैं और यह जीरो होने जा रहे हैं। अब लग रहा है बीजेपी का 80 में 80 पर सफाया होने जा रहा है। आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के मुखिया ने कहा कि जनसभा में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक यानी राजा भैया के समर्थक बड़ी संख्या में नजर आए हैं। समर्थकों ने जनसत्ता दल का झंडा लेकर राजा भैया जिंदाबाद के नारे भी लगाए।