फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) देश में फैली वैश्विक महामारी कोविड19 कोरोना का दूसरा वैरियंट ओमीक्रोन का लगातार प्रकोप बढ़ता जा रहा है, ऐसे में आज दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव आये है, वह आइसोलेशन में गए और उन्होने संपर्क में आने वालों से कोरोना जांच कराकर सतर्कता बरनते की अपील की।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी। इसके साथ ही उन्होंने संपर्क में आने वाले लोगों से अपील की है कि खुद को आइसोलेट कर लें और टेस्ट करवाएं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.। हल्के लक्षण है। घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, कृपया खुद को अलग करें और अपना टेस्ट करवाएं।
