नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सीबीआई ने रॉउज एवन्यू कोर्ट में लालू प्रसाद यादव समेत अन्य के खिलाफ फाइनल चार्जशीट दाखिल किया है। सीबीआई ने कुल 78 लोगों को आरोपी बनाया है, जिसमें 38 कैंडिडेट्स हैं और इसके अलावा कुछ अधिकारी शामिल है। वहीं इसमें राबड़ी देवी और मीसा भारती का भी नाम शामिल है।
सीबीआई ने यह चार्जशीट अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विशाल गोगने की अदालत में दाखिल की है। सीबीआई ने कहा कि मामले में 6 जुलाई तक सेक्शन मिलने की उम्मीद है। राउज ऐवन्यू कोर्ट चार्जशीट पर 6 जुलाई को सुनवाई करेगा। इससे पहले 29 मई को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई को चार्जशीट दाखिल करने का आदेश दिया था। कोर्ट ने आदेश में कहा था कि सीबीआई 7 जून तक फाइनल चार्जशीट दाखिल करे। बता दें कि जमीन के बदले नौकरी घोटाला 2004 से 2009 के बीच का है, जब लालू यादव रेल मंत्री थे। लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने भारतीय रेलवे में ग्रुप-डी के पदों पर नियुक्ति के लिए भ्रष्टाचार किया था। लालू यादव ने परिवार को जमीन दिलाने के बदले रेलवे में नौकरियां दिलवाई थी।
Check Also
संसद के बाद अब सड़क पर उतरने की कांग्रेंस की बडी तैयारी : पूरे देश में निकाला जाएगा अंबेडकर सम्मान मार्च
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कांग्रेस पार्टी संसद के बाद अब सड़क पर भी आंबेडकर के …