मास्टर ट्रेनर्स की परीक्षा आयोजित करने का एडीएम को दिया निर्देश
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आवश्यक सेवाओं को सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारी बूथों की रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। मंडलायुक्त को आवश्यक मांग पत्र/ रिपोर्ट प्रेषित करें। मास्टर ट्रेनर्स की ट्रेनिंग एवं परीक्षा का भी आयोजन किया जाए।यह निर्देश आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित नोडल अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत मतदान केंद्रों/स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं, लेखन सामग्री, कार्मिकों की उपलब्धता, वाहन व्यवस्था, ई0वी0एम0/ वी0वी0पैट की उपलब्धता, रुट चार्ट, एवं कोविड 19 प्रबंधन से संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश संबंधित नोडल अधिकारियों को दिए। उन्होंने मतदान केंद्रों/स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी की जिस हेतु स्पष्ट निर्देश दिए गए कि आगामी 04 दिवसों में केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में स्पष्ट रिपोर्ट प्रेषित करें। उन्होंने लेखन संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया जिसमें सभी बूथ के अनुसार बस्ते पार्टी, सेक्टर व जोनल वार्य तैयार किये जाने के निर्देश अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए। उन्होंने कार्मिकों की पर्याप्त व्यवस्था हेतु मंडलायुक्त को मांग पत्र शीघ्र प्रेषित किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने वाहन व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि परिवहन आयुक्त को कोविड प्रबंधन के दृष्टिगत वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने हेतु मांग पत्र प्रेषित किया जाए, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मा0 निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में ट्रक एवं मिनी ट्रक का उपयोग इस बार नही किया जाएगा। इसी क्रम में उन्होंने अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए ई0वी0एम0/ वी0वी0पैट की उपलब्धता, रुट चार्ट, एवं कोविड 19 प्रबंधन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।इस दौरान अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) गजेंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी आर0एन0 सिंह, उपजिलाधिकारी तिर्वा न्यायिक गरिमा सिंह, अतिरिक्त उपजिलामजिस्ट्रेट अशोक कुमार, प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर विकल्प श्री सहित अन्य संबंधित नोडल अधिकारी उपस्थित थे।