बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आगामी निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत शत प्रतिशत मतदान करें। गौवंशों को खुले में न छोड़ें एवं उनके भूसे व चारे की नियमित देख रेख रखें। दो गज की दूरी, मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग आवश्यक रूप से प्रारंभ करें। सतर्कता ही बचाव है। यह निर्देश आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र एवं मुख्य विकास अधिकारी आर0एन0सिंह द्वारा विकास खण्ड जलालाबाद एवं तालग्राम में ग्राम प्रधानों एवं ग्राम सचिवों के साथ आयोजित चौपाल के माध्यम से दिए। उन्होंने सभी को आगामी कोविड के स्वरूप ओमिक्रोन कि संभावित तीसरी लहार से बचाव हेतु अभी से सतर्क रहने एवं दो गज की दूरी, मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग आवश्यक रूप से किये जाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि इस वायरस से बचाव मात्र सतर्कता है इसलिए सतर्क रहकर सभी को इससे बचाव हेतु प्रेरित भी करें। उन्होनें ग्राम पंचायतों में रहने वाले गौवंशों के संबंध में सभी को बताया कि गौवंशों का ध्यान रखना हमारा कर्तव्य है एवं उनके खान पान की व्यवस्था भी हमारी ही जिम्मेदारी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम अपने घरेलू पशुओं की देख रेख रखते हैं उसी प्रकार हमें अपने क्षेत्रों की गौशालाओं में पल रहे पशुओं/गौवंशों हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं को देख कर उनकी सेहत का ध्यान रखना हमारा धर्म होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामों में गौषाओं को बाहर छोड़ दिया जाता है उनको बाहर न छोड़ कर गौशालाओं में छोड़ दें एवं दुधारू पशुओं को को ग्रामीण गोद लेने हेतु इच्छुक है वह गोद भी ले सकते हैं एवं इस हेतु उनको 900 रुपये उनके भरण पोषण हेतु भी दिया होगा। मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा भी कोविड प्रबंधन एवं गौशालाओं के संरक्षण हेतु आवश्यक सुझाव व निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी, सहित संबंधित ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव उपस्थित थे।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …