फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आगामी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले समाजवादी पार्टी के नेताओं और सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के कई करीबियों पर आयकर विभाग छापेमारी कर रहा है। आयकर विभाग की टीम ने अब फर्रुखाबाद में सपा नेता तारीक सेठ की फ्लोर मिल पर छापा मारा है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग और जीएसटी की टीम मिलकर यह छापेमारी कर रही हैं।
हाजी तरीक सेठ के फ्लोर मिल में छापेमारी हुई है। टीम तकरीबन दो घंटे से छापेमारी कर अभिलेख खंगाल रही है। थाना कमालगंज के ग्राम ईशापुर निवासी सपा नेता हाजी तरीक सेठ वर्तमान में फतेहगढ़ चैराहे के निकट अपना आवास बनाकर रह रहे हैं। उनकी कमालगंज में फ्लोर मिल है। उसी में कोल्ड स्टोरेज भी संचालित है। बुधवार को दोपहर लगभग 12 बजे राज्य जीएचटी विभाग की विशेष जाँच शाखा के संयुक्त कमिश्नर हरीलाल ने अपनी टीम और स्थानीय थाना पुलिस के साथ उनकी फ्लोर मिल में छापेमारी की। टीम तकरीबन दो घंटे से फ्लोर मिल में छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग और जीएसटी की टीम मिलकर यह छापेमारी कर रही है।
इससे पहले मंगलवार को अखिलेश यादव के करीबी और बिल्डर अजय चैधरी के ठिकानों पर छापामारी की गई थी। इससे पहले समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन और इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी।
Check Also
सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …