वृद्धाश्रम जाकर बुजुर्ग महिलाओं से भी मिलीं कुमुद श्रीवास्तव
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) महिलाओं को सजग करते हुये महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर रोक लगायी जाये। महिलाओं को शिक्षित एवं जागरूक करना अति आवश्यक है। ग्रामीण क्षेत्रों में बैठकें सुनिश्चित की जाये। महिलाओ को सजग करना हमारा कर्तव्य भी है।यह निर्देश आज सदस्य, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग कुमुद श्रीवास्तव ने सर्किट हाउस के सभागार में आयोजित महिला उत्पीड़न के संबंध में की जाने वाली कार्यवाही का जायजा लेते हुये संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होनें कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों एवं खण्ड विकास अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सभी पात्र महिलाओं के राशन कार्ड, शौचालय, आवास, मुहैया कराये जाये तथा अपराधों के प्रति तत्काल एफआईआर दर्ज करायी जाये। उन्होनें कहा कि हमें ग्रामीण महिलाओं पर हो रहे अपराधों को रोकने के लिये हर संभव सजग रहना होगा। इस संबंध में ग्रामीण स्तर पर ग्रामों में समन्वय बैठक की आवश्यकता है, जिसमें महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में जागरूक किया जाये।
उन्होनें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत पात्र बालिकाओं के आवेदन पत्र भरवानें के संबंध में भी जानकारी कर निर्देश दिये कि कोई भी पात्र बालिका उक्त लाभकारी योजना से वंचित न रहे।उन्होनें चिकित्सा विभाग से कहा कि प्राथमिक एवं सामुदायिक केन्द्रों पर चिकित्सक समय से उपस्थित रहें। चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये तथा सभी चिकित्सालयों में स्ट्रेचर एंव व्हील चेयर की भी उपलब्धता रखी जाये। अस्पतालों में साफ-सफाई के साथ ही साथ कूड़े दान रखवाने की भी व्यवस्था की जाये। उन्होनें महिला थानाध्यक्ष से महिला उत्पीड़न की शिकायतों के संबंध में पूर्ण जानकारी करते हुये निर्देश दिये कि पीड़ित महिलाओ की एफआईआर लिखने में किसी भी दशा में विलम्ब न किया जाये और न ही दोषी के प्रति लापरवाही बरती जाये बल्कि दोषी के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाए। सदस्य ने हाजीनगर स्थित ओम शिव पब्लिक महाविद्यालय में स्थापित वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण किया, जिसमें 36 पुरूष तथा 14 महिलायें उपस्थित पायी गई । उन्होनें वृ़द्धा आश्रम में रसोई घर का निरीक्षण किया, जिसमें उन्होनें सब कुछ सही पाया तथा उन्होनें जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि भोजन को शुद्धता से एंव गुणवत्तापूर्वक पकाया जाये तथा वृद्धाओं कोे पौष्टिक आहार दिया जाये।उन्होंने वृद्धाओं से उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी की जिसमें बताया गया कि नियमानुसार सभी वृद्धाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाता है। उन्होनें आंगतुक रजिस्टर का भी निरीक्षण किया, जिसमें उन्होनें निर्देश दिये कि कोई भी वृद्ध किसी कार्य से अगर बाहर जाता है तो उसकी भीपूर्ण जानकारी रजिस्टर में अंकित की जाये कि वह किस कार्य से बाहर जाता है। बैठक में उपजिलाधिकारी गरिमा सिंह,क्षेत्राधिकारी डॉ प्रियंका बाजपेयी, जिला प्रोबेशन अधिकारी इरा आर्य,जिला पूर्ति अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, प्रभारी महिला थाना सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।