फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में लाइसेन्स एवं पंजीकरण की संख्या में 10 प्रतिशत की वृद्वि का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 15.06.2024 को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, फर्रूखाबाद आशुतोष राय के पर्यवेक्षण में खाद्य सुरक्षा अधिकारी, फर्रूखाबाद अरूण कुमार मिश्र द्वारा बिना खाद्य लाइसेन्स प्राप्त किये खाद्य कारोबार करने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 अन्तर्गत निम्न कोल्ड स्टोरेज को नोटिस निर्गत किये गये हैं।
- मेसर्स स्वामी आत्मानन्द सरस्वती कोल्ड स्टोरेज, बिरिया नगला, जहानगंज।
- मेसर्स पी0डी0 कोल्ड स्टोरेज प्रा0लि0, महमदपुर अमलैया।
- मेसर्स जे0के0 कोल्ड स्टोरेज, पतौजा।
- मेसर्स जितेन्द्र कोल्ड प्रा0लि0, गैसिंहपुर।
- मेसर्स सागर सिंह सोमवती कोल्ड स्टोरेज, नहरैया, मोहम्मदाबाद।
- मेसर्स शैलेश कोल्ड स्टोरेज (इण्डिया) लिमिटेड, मुरहास कन्हैया।
- मेसर्स आर0के0 कोल्ड, मानिकपुर।