फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिला जेल शाहजंहापुर में बंद रहे संजीब पारिया की बीती रात हार्ट अटैक से मौत हो गयी। बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव संजीब पारिया को फतेहगढ़ जिला जेल से शाहजंहापुर जिला जेल भेजा गया था। संजीब पारिया की करोङो की सम्पत्ति जिला प्रशासन ने कुर्क कर ली थी।
