नीट परीक्षा धांधली के विरोध में समाजवादी छात्र सभा का जोरदार प्रदर्शन

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आज समाजवादी छात्र सभा के तत्वाधान में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जनपद में पहुँचे प्रदेश उपाध्यक्ष ई.अभिषेक यादव और जिलाध्यक्ष हर्ष के नेतृत्व मे नीट परीक्षा मे हुई धाधली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन दर्ज किया छात्र नेता समाजवादी कार्यालय पर एकत्रित होकर जूलूस के रूप में नारे लगाते हुए लोहिया प्रतिमा पहुँचे।
जिसके उपरांत प्रदेश उपाध्यक्ष, इंजीनियर अभिषेक यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान हमारे प्रदेश अध्यक्ष को गिरफ़्तार किया गया है समाजवादी छात्र सभा छात्रों नौजवानों के हित की लड़ाई हमेशा लड़ती रहेगी और अगर परीक्षा रद्द नहीं हुई तो जल्द ही प्रदेश के सभी जनपदों में आंदोलन खड़ा किया जाएगा।
समाजवादी छात्र सभा , फर्रुखाबाद जिलाध्यक्ष हर्ष गंगवार ने कहा कि नीट यूजी 2024 के एक्जाम में एनटीए की अक्षमता तथा भ्रष्टाचार सामनें आया है,लोकसभा चुनाव परिणाम के दिन रिजल्ट घोषित कर एनटीए क्या छुपाना चाहती थी,इस एक्जाम की पारदर्शिता पर विघार्थीयों मे संदेह है, सपा छात्र सभा जिला अध्यक्ष ने कहा कि 67 छात्रों के 720 मे 720 अंक आये हैं जिसमें 44 छात्रों को ग्रेस मार्क दिये गये हैं, इस ग्रेस मार्क का फार्मूला क्या है उसे सार्वजनिक करना चाहिए।
इस दौरान छात्रसभा के महासचिव राहुल यादव,सह मीडिया प्रभारी रवि यादव,विधानसभा अध्यक्ष तसलीम ख़ान,लोहिया वाहिनी के पूर्व ज़िलाध्यक्ष राजपाल यादव,पुष्पेन्द्र यादव शीटू,सुमित यादव,निर्दाेष यादव,महानगर अध्यक्ष मजीद अली,अभिनव यादव,जिला सचिव,राजा पांडेय, जिला सचिव एवम् अन्य पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Check Also

समाजवादी पार्टी का सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन

‘‘भाजपा पर लगाया दलितों और पीडीए के खिलाफ मानसिकता से काम करने का आरोप’‘‘फर्रुखाबाद l …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *