नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) दिल्ली हाई कोर्ट ने आज सुनवाई के बाद अरविंद केजरीवाल की जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। बता दें कि कोर्ट ने फैसला सुनाए जाने तक केजरीवाल के जमानत के आदेश पर रोक लगा दी है। फिलहाल वो तब तक जेल में ही रहेंगे।
दिल्ली शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की जमानत के मामले पर दिनभर चली सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। आपको बता दें कि बीते दिन गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी थी। हालांकि, शुक्रवार को ईडी ने केजरीवाल की जमानत के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दी जिसकी सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।
Check Also
संसद के बाद अब सड़क पर उतरने की कांग्रेंस की बडी तैयारी : पूरे देश में निकाला जाएगा अंबेडकर सम्मान मार्च
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कांग्रेस पार्टी संसद के बाद अब सड़क पर भी आंबेडकर के …