लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी छात्र सभा ने नीट परीक्षा में हुई धांधली और पेपर लीक के विरोध में राजधानी हजरतगंज लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में धरना-प्रदर्शन किया। लखनऊ में बापू भवन चैराहे पर समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा के नेतृत्व में छात्रों ने नीट परीक्षा रद्द कर दोबारा परीक्षा कराने की मांग करते हुए महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन ने छात्रों के साथ जोर जबरदस्ती की। उन्हें प्रदर्शन से रोकने का प्रयास किया। पुलिस छात्रों को गिरफ्तार कर लखनऊ के इको गार्डेन ले गयी। समाजवादी छात्र सभा ने महामहिम राष्ट्रपति जी को भेजे ज्ञापन में बताया है कि पूरे देश में एनटीए द्वारा नीट का एग्जाम दिनांक 05 मई को कराया गया था जिसमें सरकार द्वारा पोषित माफियाओं ने परीक्षा के दौरान ही नीट का पेपर लीक कर दिया।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तब भी नीट की परीक्षा कराने वाली एजेंसी एनटीए पर सवालिया निशान खड़ा किया था। परन्तु उस दौरान भी सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई थी। एनटीए द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित तिथि 14 जून 2024 थी परन्तु जिस दिन लोकसभा चुनाव का परिणाम घोषित हो रहा था, उसी दिन 04 जून 2024 को साजिशन तरीके से एनटीए ने नीट का परिणाम घोषित कर दिया। छात्रों ने तभी यह मांग उठाई थी कि एनटीए द्वारा नीट परीक्षा में बहुत बड़ी धांधली की गयी है। परीक्षा में बैठे लगभग 24 लाख से अधिक छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ। समाजवादी छात्र सभा मांग करती है कि सबसे पहले एनटीए एजेंसी को बर्खास्त कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए तथा नीट परीक्षा पुनः करायी जाए।
समाजवादी छात्र सभा के धरना प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु यादव पुरैनी, वैभव सैनी, कांची सिंह यादव, ममता शर्मा, अमर यादव, अवनीश यादव विक्रम यादव, रविन्द्र कुमार रूद्र, प्रदेश सचिव सर्वश्री जीतू कश्यप, सौगेन्द्र यादव, जावेद अली, अरविन्द यादव, प्रमोद साहिल, प्रियांशु यादव, मुलायम कुमार, सुधीर, जय सिंह, तथा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमर सिंह, मोहित कुमार अंकुर यादव सतीश डिगडिगा, तौकिल खां, इं0 मनोज कुमार आदि शामिल रहे।
धरना प्रदर्शन के क्रम में समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 इमरान ने बताया कि प्रयागराज में समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय सम्राट, आगरा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कादिर कुरैशी, रायबरेली में राष्ट्रीय सचिव विनय यादव, विनोद यादव, बलिया में राष्ट्रीय सचिव सुजीत तिवारी आदि ने अपने-अपने जिले में नीट परीक्षा के पेपर लीक मामले में धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। इलाहाबाद में केन्द्रीय विश्वविद्यालय की छात्र सभा इकाई ने धरना प्रदर्शन किया।
इससे पहले गुरुवार को राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के युवा नेता जयसिंह प्रताप यादव के नेतृत्व में नौजवानों ने नीट परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ प्रदर्शन किया और नीट परीक्षा को दोबारा कराने की मांग की।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …