कन्नौज : महिला आयोग मजबूती से खड़ा है महिलाओं के साथ, नही होगा किसी का उत्पीड़न : कुमुद

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने की विधिक साक्षरता शिविर की अध्यक्षता

बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)
महिलाओं के विरूद्ध किसी प्रकार की घरेलू हिंसा/उत्पीड़न संबंधी समस्याओं पर तत्काल समुचित कार्यवाही की जाये।बलात्कार,अपहरण ,एसिड  अटैक एवं यौन हिंसा से पीड़ित महिलाओं के संबंध में तत्काल विधिक कार्यवाही की जाये।यह निर्देश आज उ०प्र० राज्य महिला आयोग की सदस्य कुमुद श्रीवास्तव ने विकास खण्ड जलालाबाद में आयोजित  महिला जनसुनवाई/जागरूकता शिविर की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि महिलाओं के विरूद्ध किसी भी प्रकार की घरेलू हिंसा/उत्पीड़न संबंधी शिकायतें  प्राप्त होने पर दोषियों के विरूद्ध तत्काल समुचित कार्यवाही की जाये, ऐसे प्रकरणों में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। महिलाओं को जरूरत होने पर परामर्श एवं विधिक सहायता उपलब्ध करायी जाये  उन्होेंने कहा कि पीड़ित महिलाओं के उत्पीड़न की शिकायतों को सुनने के लिए महिला जन सुनवाई शिविर आयोजित किया जा रहा है अब महिलाओं के उत्पीड़न का अन्त होगा, महिला आयोग है उनके साथ है। ताकि पीड़ित महिलाओं की समस्याओं का निस्तारण कर उन्हें न्याय दिलाया जा सके। उन्होंने कहा कि  किसी भी महिला का उत्पीड़न, शोषण बर्दाष्त नहीं किया जायेगा और उन्हें उनका हक दिलाया जायेगा।  आज आयोजित महिला जन सुनवाई में 12 फरियादियों ने अपने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये। जिसमें से मोके पर 01 शिकायत का निस्तारण हुआ शेष शिकायतो को पृष्ठांकित कर तत्काल आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। इस दौरान  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव  नितिका राजन ने कानून के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत कमजोर, असहाय लोगों का निशुल्क सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है।    जिला प्रोबेशन अधिकारी इरा आर्य ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि सकारात्मक रहते हुए खुद को मजबूत बनाये।  इसके बाद सदस्य राज्य महिला आयोग ने जिला जेल अनौगी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला बन्दियों से बात-चीत की एवं उनके खाने-पीने के बारे मे जानकारी प्राप्त की। उन्होने जेल के अधिकारियों को निर्देश दिये कि समय पर खाने-पीने, साफ-सफाई कराते रहें एवं महिला बन्दियों को संचालित योजनाओं में प्रशिक्षण भी दिलाया जाए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी गरिमा सिंह, पुलिस उपाधीक्षक डॉ प्रियंका बाजपेयी,जिला प्रोबेशन अधिकारी इरा आर्य,प्रभारी निरीक्षक गुरसहायगंज, प्रभारी महिला थाना सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

टीबी को छुपाओ नहीं ईलाज कराओ : सीएमओ

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय आजाद भवन फर्रुखाबाद में जनपद में 07 दिसंबर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *