कन्नौज : ओमीक्रोंन के बढ़ते खतरे से डीएम ने प्रधानों को किया आगाह

दिया मास्क और सेनिटाइजर के प्रयोग का निर्देश, आवारा जानवरों की सूचना ब्लॉक को देने के भी निर्देश

बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)
कोरोना से लड़ाई के लिए हम पूरी तरह तैयार है,आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। गौशालाओं की स्थिति हम सभी के आपसी सहयोग से सुधरेगी। दो गज की दूरी, मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग आवश्यक रूप से प्रारंभ करें। सतर्कता ही बचाव है। आवारा पशुओं की सूचना दें। ग्राम में बैठक कर सभी को कोविड संक्रमण से बचने हेतु सतर्क करें।यह निर्देश आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र एवं मुख्य विकास अधिकारी आर0एन0सिंह द्वारा विकास खण्ड सौरिख एवं तहसील सभागार छिबरामऊ में ग्राम प्रधानों एवं ग्राम सचिवों के साथ आयोजित चौपाल के माध्यम से दिए गए। उन्होंने सभी को आगामी कोविड के स्वरूप ओमिक्रोन की संभावित तीसरी लहर से बचाव हेतु अभी से सतर्क रहने एवं दो गज की दूरी, मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग आवश्यक रूप से किये जाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि इस वायरस से बचाव मात्र सतर्कता है इसलिए सतर्क रहकर सभी को इससे बचाव हेतु प्रेरित भी करें। उन्होंने कहा कि जनपद में लगभग 95 प्रतिशत जनता को कोविड का प्रथम टीका लग चुका है एवं लगभग 67 प्रतिशत व्यक्तियों को दूसरा टीका लग चुका है, जिसको दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने सभी को सचेत किया कि ग्राम में सार्वजनिक बैठक कर सभी को आगामी कोविड के नए स्वरूप ओमिक्रान से बचाव हेतु जागरूक करें कि इससे बचाव हेतु मात्र “पूर्ण टीकाकरण एवं दो गज की दूरी, मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग ही उपाय है।”उन्होंने सभी को जागरूक किया कि जनपद में ऑक्सीजन सप्लाई हेतु पर्याप्त मात्रा में प्रतिपूर्ति हेतु 05 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हैं, एवं पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर एवं अपरिहार्य स्थिति से निपटने हेतु जम्बो ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्द्ध हैं। उन्होंने कहा कि “कोरोना की लड़ाई हेतु हम तैयार है,आप सभी का सहयोग अपेक्षित है”। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही सभी ग्राम प्रधानों को आपातकालीन स्थिति हेतु कोविड से बचाव हेति मेडिसिन किट उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होनें ग्राम पंचायतों में रहने वाले गौवंशों के संबंध में सभी को बताया कि गौवंशों का ध्यान रखना हमारा कर्तव्य है एवं उनकव संरक्षित करना हमारा धर्म। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम अपने घरेलू पशुओं की देख रेख रखते हैं उसी प्रकार हमें अपने क्षेत्रों की गौशालाओं में पल रहे पशुओं/गौवंशों हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं को देख कर उनकी सेहत का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामों में गौवंशों को बाहर छोड़ दिया जाता है उनको बाहर न छोड़ कर गौशालाओं में छोड़ दें एवं दुधारू पशुओं को को ग्रामीण गोद लेने हेतु इच्छुक है वह गोद भी ले सकते हैं एवं इस हेतु उनको 900 रुपये उनके भरण पोषण हेतु भी दिया होगा। उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं की जानकारी संबंधित खण्ड विकास अधिकारी एवं पशुचिकित्सक को बताएं, जिससे उनको गौशालाओं में भेज कर आवारा पशुओं से होने वाली परेशानी एवं फसल बर्बादी से कृषकों को बचाया जा सके। इसी क्रम में उन्होंने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत संदेश दिया कि सभी कोविड संक्रमण से बचाव हेतु पूर्ण सतर्कता बरतते हुए भीड़ से बचें एवं शत प्रतिशत मतदान हेतु सभी को प्रेरित कर एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाकर जनपद का नाम प्रदेश में रोशन करें।                 मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा भी कोविड प्रबंधन एवं गौशालाओं के संरक्षण हेतु आवश्यक सुझाव व निर्देश दिए। इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा विकास खण्ड सौरिख के अंतर्गत गरीब महिलाओं व जरूरतमंदों को कंबल वितरण भी किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी छिबरामऊ, तहसीलदार छिबरामऊ, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, संबंधित खण्ड विकास अधिकारी सहित संबंधित ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव उपस्थित थे।

Check Also

कन्नौज: नए स्वरूप में जल्द ही दिखेगा कन्नौज रेलवे स्टेशन : डीआरएम

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर की मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) रेखा यादव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *