पौधारोपण कार्यक्रम के आखिरी दिन वरिष्ठ समाजवादियों ने किया पौधारोपण

फर्रुैखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार पीडीए पेड़ पौधारोपण के कार्यक्रम के अंतर्गत आखिरी दिन जनपद के पूर्व सांसद चंद्रभूषण सिंह मुन्नू बाबू ने अपने नगला दीना आवास पर समाजादी नेताओं के साथ पौधारोपण किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद मुन्नू बाबू ने कहा की पौधारोपण के साथ-साथ इसका संरक्षण करना भी बहुत आवश्यक है। हर वर्ष हम समाजवादी पौधारोपण तो बहुत करते हैं परंतु उसका संरक्षण न होने के कारण उसमें से कई पौधे नष्ट हो जाते हैं जिसकी जिम्मेदारी वन विभाग की भी बनती है। वन विभाग को भी आम जनता को सहयोग करते हुए उसके बचाव के लिए जाल एवं जल आदि की व्यवस्था की जानी चाहिए। हर वर्ष लाखों पेड़ों को काटकर प्रकृति को नष्ट किया जा रहा है आज जो भीषण गर्मी पड़ रही है इसके जिम्मेदार और कोई नहीं बल्कि हम स्वयं है । इसलिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिन के उपलक्ष में यह जो सप्ताह भर पौधा रोपण का कार्य किया गया है यह निश्चित ही एक नया मील का पत्थर साबित होगा । इस अवसर पर उनके साथ जिला महासचिव जहान सिंह लोधी, जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव, नगर महासचिव रजत क्रांतिकारी, मौजूद रहे। इनके साथ-साथ डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के समय के पुराने समाजवादी स्वर्गीय गिरीश चंद्र कटियार के आवास पर उनके पुत्र निर्मल चंद्र कटियार के साथ समाजवादियों ने पौधारोपण किया। इसके अलावा अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष कमल हसन ने भी कब्रिस्तान की जमीन पर नीम का पेड़ लगाए स उधर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने भी आज भी अपने खेत पर पौधा लगाया। उपरोक्त जानकारी जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने दी।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *