डा0 सुबोध यादव ने साइकिल रैली को दिखाई हरी झण्डी,उमड़ा सपाईयों का हुजूम

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा मुखिया अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के संकल्प के साथ आज सपा द्वारा समाजवादी संदेश साइकिल यात्रा का आयोजन भोजपुर विधानसभा मंे किया गया। रैली का शुभारम्भ जिला पंचायत सदस्य डा0 सुबोध यादव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली मदनपुर ,धीरपुर चैराहा खिमसेपुर ,मोहम्मदाबाद होते हुए सकवाई स्थित सुबोध यादव के कोल्ड में साइकिल यात्रा का समापन हुआ। जिसके उपरांत पूर्व विधायक के बेट अरशद जमाल सिद्दीकी ने अन्य समर्थकों के साथ अखिलेश यादव को 2022 में मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया और कहा कि भाजपा सरकार जाने वाली है और सपा सरकार आने वाली है। कार्यक्रम में जिलामहासचिव मंदीप यादव ने पहुंचकर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर डा0 सुबोध यादव ने कहा कि यूपी में बाबा की सरकार जाने वाली है। बाबा की सरकार में सबसे ज्यादा बलात्कार हुए है। युवा बेराजगार है। युवाओं की आवाज को दबाया जा रहा है। भाजपा इन दिनों चुनावी राशन एंव चुनावी झंासे देने में जुटी हुई है। हम बाबा से पूंछते हैं कि वह पंाच साल तक कहां थे? जो अब लोगों के खातों में पैसे डाले जा रहे हैं। लेकिन जनता सब समझ रही है। यही जनता भाजपा को उखाड़ फेंकेगी और 2022 में अखिलेश यादव के नेत्रत्व में यूपी में सरकार बनायेगी।
भोजपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अरशद जमाल सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान परेशान है। किसानों को उपज का सही मूल्य नहीं मिल पा रहा है। सपा सरकार बनते ही किसानों को सिचाई के लिए मुफ्त बिजली मुहैया कराई जाएगी। जबकि शहरी बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी।
इस मौके पर जिलामहासचिव मंदीप यादव,कुल्दीप पाल,छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अनिल पाल ,लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव विवेक यादव,कमालगंज पूर्व ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी,चेयरमैन हरीश कुमार यादव, जिला पंचायत सदस्य आलोक यादव,रिंकू कटियार,आदित्य राठौर,अमित यादव,सनी यादव,संजय सिंघानिया, शिवम यादव समेत हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Check Also

आम आदमी पार्टी ने की अमित शाह को गृह मंत्री पद से हटाने की मांग

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो)  राजस्थान में आम आदमी पार्टी की अजमेर इकाई की ओर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *