दलितों का शोषण करने वालों को योगी सरकार में मिलता है मेडल : प्रियंका गांधी

लखनऊ।  (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी प्रभारी एंव कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले योगी सरकार पर दलितों के मुद्दों के जरिए हमला किया है। प्रियंका गांधी ने आज ट्वीट कर राज्य में दलित के मामलों का जिक्र करते हुए राज्य सरकार को घेरा है और कहा कि राज्य में दलितों का शोषण करने वालों को योगी सरकार मेडल से सम्मानित करती है।
राज्य में चुनाव होने हैं और कांग्रेस योगी आदित्यनाथ सरकार पर लगातार निशाना साध रही हैं। प्रियंका गांधी ने आज लगातार दो ट्वीट किए और लिखा ‘जब मैं हिरासत में मारे गए आगरा के अरुण वाल्मीकि जी के परिवार से मिली थी, उनकी बूढ़ी मां के शब्दों में कुछ इसी तरह की पीड़ा थी। इसी ट्वीट में प्रियंका गांधी ने लिखा है कि ‘गाजीपुर के नरेंद्र पासवान की मां द्वारा कहा गया एक-एक शब्द योगी सरकार द्वारा दलितों के शोषण की कहानी बयां करता है।’ इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने लिखा है कि इस सरकार में पीड़ित परिवारों को धमकी व दलितों का शोषण करने वालों को मेडल दिया जाता है। अम्मा बाबा साहब अम्बेडकर जी के संविधान ने आपको न्याय का हक दिया है। मैं आपके साथ हूं और आखिरी दम तक न्याय की लड़ाई में आपका साथ दूंगी।’
बीते एक साल से प्रियंका गांधी राज्य की योगी सरकार पर लगातार हमलावर हैं। राज्य में जहां भी दलितों के मामले सामने आते हैं। प्रियंका गांधी वहां पहुंच कर पीड़ितों से मुलाकात करती हैं। वहीं अब चुनावी साल में प्रियंका गांधी ने पिछले सभी मामलों को उठाकरयोगी सरकार को घेरा है, ताकि चुनाव माहौल में इन मुद्दों के जरिए दलितों को अपने पक्ष में रखा जा सके।
वहीं एक दिन पहले ही प्रियंका गांधी ने शिक्षक भर्ती के मामले में अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के जरिए राज्य सरकार पर निशाना साधा था। प्रिंयका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि वह उत्तर प्रदेश सरकार की लाठी से डरने वाली नहीं हैं, मैं युवाओं के रोजगार के अधिकार की लड़ाई के साथ हूं और उनकी मांग का समर्थन करती हूं। प्रियंका ने ट्वीट किया कि बीजेपी के लोग बार-बार इस नारे पर हमला करते हैं ‘‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं।’’ क्योंकि लड़कियां अपने रोजगार के अधिकार के लिए लड़ रही हैं।

Check Also

आम आदमी पार्टी ने की अमित शाह को गृह मंत्री पद से हटाने की मांग

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो)  राजस्थान में आम आदमी पार्टी की अजमेर इकाई की ओर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *