नई दिल्ली (आवाज न्यूज ब्यूरो) मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने रविवार (14 जुलाई) को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस ने स्वीकार कर लिया है कि क्रॉस-वोटिंग हुई है और वह अब कार्रवाई करेंगे। संजय राउत ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार इमरजेंसी लगाने को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाने जा रही है। क्या अयोग्य घोषित किये जाने का सामना कर रहे विधायकों द्वारा विधानपरिषद सदस्य चुना जाना असंवैधानिक नहीं है? विधायकों को घूस देकर उन्हें खरीदना असंवैधानिक नहीं है? इसके अलावा उन्होंने कहा कि वास्तव में भारतीय जनता पार्टी ने संविधान की हत्या की है।
आपको बता दें कि शिवसेना, भाजपा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सत्ताधारी महायुति गठबंधन ने शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानपरिषद की 11 में से उन सभी 9 सीट पर जीत दर्ज की, जिस पर चुनाव लड़ा था। शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी (शरदचंद्र पवार) द्वारा समर्थित एक उम्मीदवार की हार की वजह से विपक्षी महाविकास आघाडी को इस द्विवार्षिक चुनाव में झटका लगा है। परिणामों से पता चलता है कि कांग्रेस के कम से कम 7 विधायकों ने मतदान करते समय पार्टी के निर्देशों की अवहेलना की। कांग्रेस के विधानसभा में कुल 37 विधायक हैं।
Check Also
प्रयागराज में आंदोलित छात्रों को मेरा पूर्ण समर्थन : अखिलेश यादव
प्रयागराज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में …