लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब सबकी नजर उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव पर है। जिसके लिए राजनीति पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आगामी यूपी उपचुनाव में कांग्रेस समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने 21 तारीख को लखनऊ में सभी जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई है, जिसमें सभी बातों को अंतिम रूप दिया जाएगा। आशंका जताई जा रही है कि समाजवादी पार्टी 7 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, जबकि कांग्रेस को 3 सीटें मिल सकती हैं।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, फूलपुर, मंझवा और सीसामऊ पर उपचुनाव होना है। इन सीटों में 5 समाजवादी पार्टी के पास हैं तो आरएलडी-निषाद पार्टी की 1-1 सीट है, इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के पास 3 सीटें हैं। लेकिन लोकसभा चुनाव में जिस तरह से सपा ने बीजेपी को चौंकाया उसे देखते हुए ये उपचुनाव सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए अग्निपरीक्षा माने जा रहे हैं।
लोकसभा चुनाव के दौरान यूपी में हुए नुकसान के बाद एक तरफ जहां भाजपा के भीतर घमासान जारी है। वहीं, दूसरी तरफ सपा-कांग्रेस मिलकर उपचुनाव में लड़ेगी। हाल ही में देशभर में हुए विधानसभा उपचुनाव में विपक्ष ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अखिलेश यादव की निगाहें अब यूपी की 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव पर हैं, जबकि इन सीटों को जीतकर लोकसभा चुनाव के बाद बनी धारणा को तोड़ने की कोशिश भाजपा करेगी,क्योंकि 2027 से पहले यूपी का ये उपचुनाव किसी सेमीफाइनल मुकाबले की तरह देखा जा रहा है।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …