लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी के गोंडा में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। जहां, चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 10 बोगयिं पलट गईं। हादसे में अभी तक तीन लोगों के मौत की सूचना है। वहीं, कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही रेलवे व पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है।
चंडीगढ़ से असम के डिब्रूगढ़ जा रही (ट्रेन संख्या 15904) एक ट्रेन गुरुवार को गोंडा के पास झिलाही रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। जिससे यह हादसा हो गया है। बचाव दल गोंडा के पास घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में 15904 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के संबंध में हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …