लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद उन्नाव के सदर विधायक पंकज गुप्ता और आरोपी किसान छत्रपाल ने इस तरह की घटना से इंकार किया। भाजपा विधायक ने अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि छत्रपाल उनके पिता की तरह हैं और उनका उनके घर आाना जाना है और उन्होंने प्यार से टीप मारी थी और वह उनका पूरा सम्मान करते हैं। किसान छत्रपाल ने कहा कि उन्होंने थप्पड़ नहीं मारा था, बल्कि प्यार से सिर टीप मारी थी और विधायक से उनका कोई विवाद नहीं है और वह जब भी विधायक से मिलते हैं इसी तरह का व्यवहार करते हैं। हालांकि आवाज न्यूज ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
