संत रामपालजी महाराज मामला : यूपी मुख्यमंत्री से शिकायत पर कानपुर पुलिस ने शुरू की जांच : रामचंद्र यादव

कानपुर/फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। बीते दिन संत साहिब चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रवक्ता रामचंद्र यादव ने यूपी के मुख्यमंत्री से शिकायत की, कि संत रामपालजी महाराज की फोटो लगाकर देश में कुछ लोगों द्वारा फर्जी रूप से 11 आश्रम एंव करीब 500 नाम दीक्षा केन्द्र चलाए जा रहे हैं,जिन्हें शीघ्र बंद कराने की मांग की गई। मामले का संज्ञान लेते हुए कानपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बीते दिन संत साहिब चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रवक्ता रामचंद्र यादव ने फर्रुखाबाद शहर स्थित मधुर मिलन पैलेस में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी।
बताते चलें कि संत रामपालजी महाराज 11 वर्ष पूर्व आम जनता को सत्य के मार्ग पर चलने की दीक्षा देते थे। आम जनता उनके इस मार्ग पर चलकर लाभान्वित हो रही थी। यह बात सत्य साहिब चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंधक/महासचिव शशिभूषण सिंह एड. सासाराम बिहार ने बढ़पुर स्थित एक गेस्ट हाउस में कही। उन्होंने आगे कहा कि किंतु उनके विरोधी राम कवर ढनका की खाऊं कमाऊ नीति के कारण उन्हें यह रास नहीं आया और झूठे केस में फंसाकर संत रामपालजी को 2013 में जेल भिजवा दिया जो अब गत 11वर्षों से हिसार जेल हरियाणा में बंद हैं। राम कवर ढनका ने फर्जी राष्ट्रीय समाज सेवा समिति बनाकर अपने साथी सदस्यों के साथ मिलकर कई राज्यों में केंद्र बनाकर जनता को गुमराह कर रहे है और संत रामपालजी महाराज का फोटो लगाकर आम जनता को फर्जी दीक्षा दे रहे हैं। संतजी के नाम से भंडारे के नाम पर,दीक्षा देने के नाम लाखों करोड़ों रुपया आम जनता से लेते हैं, इसके अलावा संत रामपाल जी के चित्र लगाकर अपनी कई फर्जी पुस्तकें बनवाई, सीडी, वीडीओ बनवाईं जिससे लाखों करोड़ों रुपया आम जनता से रामकवर और उनके सदस्य वसूल करते हैं। जबकि संत रामपालजी ने फर्जी दीक्षा देने, फर्जी पुस्तकें बनाने और फर्जी भंडारे करने की कोई अनुमति नहीं दी। जबकि विरोधी ने संत रामपालजी का साहित्य पुस्तके जला दी,नष्ट कर दी और संतजी का फोटो लगाकर सब फर्जी काम कर रहे हैं। इन पुस्तकों के माध्यम से आम जनता की भावनाओं को भड़काया जा रहा है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता रामचंद्र यादव ने कहा कि फर्जी संगठन राष्ट्रीय समाज सेवा समिति के अलावा कबीर भक्त परमेश्वर ट्रस्ट,मुनेंद्र धर्मार्थ ट्रस्ट बनाकर आम जनता को दीक्षा,भंडारा,अश्लील पुस्तकों, डीबी, वीडीओ वितरित कर लाखों करोड़ों रुपया ठगा जा रहा है जिस पर सरकार रोक लगाए,कई राज्यों में फर्जी केंद्र खोले हैं उन के केंद्रों को बंद कराया जाए। इन फर्जी आश्रमों एंव करीब 500 नाम दीक्षा केन्द्रों व अश्लील पुस्तकों के बंद होने से आम जनता को लाभ होगा और भ्रमित होने से भी बच जाएगी।

Check Also

कन्नौज : उद्यमियों को समझाये गए भारतीय मानक ब्यूरो के कायदे कानून

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो)।   भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), लखनऊ द्वारा उद्यमी संवाद का आयोजन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *