कन्नौज : सीडीओ ने की मनरेगा और गोआश्रय स्थलों की समीक्षा

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में मनरेगा कार्य एवं गौ आश्रय स्थल और स्वच्छ भारत मिशन व पाॅवर्टी अभियान के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। उन्होने उपायुक्त मनरेगा को निर्देश दिये कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत 100 खेल मैदान तथा 20 मनरेगा पार्क व 15 विलेज हाॅट आदि कार्य कराये जा रहे हैं, उसमे गति लायी जाये। उन्होने कहा कि जिनका महत्व पूर्व से चला आ रहा हो, ऐसे पौराणिक स्थलों का चयन पौराणिकता के आधार पर किया जाये। इसी प्रकार विलेज हाॅट का भी चयन ऐसा किया जाये जहां पर पूर्व से बाजार संचालित हो, अनावश्यक इधर-उधर स्थल का चयन करके पैसा बर्बाद न किया जाये। प्रत्येक कार्य आम जनता के हित में हो, इस पर बल दिया जाये।उन्होने निर्देश दिये गोवंशो को हरे-चारे की उपलब्धता हेतु अधिक से अधिक भूमि का चिन्हांकन कर नैपियर घास व हरे चारे की बुआई समय से कर ली जाये। उन्होने कहा कि पावर्टी उन्मूलन अभियान को प्राथमिकता दी जाए और इसकी नियमित समीक्षा की जाए। पावर्टी अभियान के तहत अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को इस योजना का जोड़ा जाये।

 बैठक में जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी, उप जिलाधिकारी तिर्वा अशोक कुमार, उप जिलाधिकारी सदर नवनीता राय, उप निर्देशक कृषि प्रमोद सिरोही, उपायुक्त मनरेगा  दिनेश यादव, समाज कल्याण अधिकारी एस0पी0सिंह, सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Check Also

कन्नौज : विश्व युवा कौशल दिवस पर रोजगार पाने वालों को विधायक-डीएम ने दिए प्रमाण पत्र

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *