नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर मुंबई में आज मुंबई कांग्रेस और महाराष्ट्र कांग्रेस की दो अलग-अलग बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस पार्टी ने 7 अगस्त को होने वाली विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी की मीटिंग को लेकर अपनी रणनीति बनाई। इस दौरान महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला ने कहा, 20 अगस्त को राजीव गांधी का जन्मदिन है उस दिन राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे मुंबई आएंगे तब महाविकास अघाड़ी के बीच बैठक होगी तब चुनाव को लेकर बात होगी।
उन्होंने आगे कहा कि इस बैठक में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे भी शामिल होंगे। सीएम की कुर्सी को लेकर अभी कुछ तय नहीं हुआ है। लोकसभा चुनाव में जैसे महाविकास आघाड़ी एक साथ चुनाव लडा था, वैसे ही विधानसभा चुनाव भी एनसीपी (एसपी) कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) साथ लड़ेगी। आपको बता दें कि 7 अगस्त को विधानसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग का फॉर्मूला और अन्य पहलुओं पर महाविकास अघाड़ी की बैठक होनी है। इसमें शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस, एनसीपी शरदचंद्र पवार तीनों प्रमुख पार्टी के वरिष्ट नेता शामिल होंगे।
दरअसल, लोकसभा चुनाव में 13 सीटें जीतने के बाद कांग्रेस का मनोबल बढ़ा हुआ है। इस कारण कांग्रेस लगातार ज्यादा सीटों की मांग कर रही है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों में से करीब 110-120 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती है। लोकसभा चुनाव 2024 में महाराष्ट्र की 48 सीटों में बीजेपी 9 सीटों पर जीती। गठबंधन की सहयोगी एनसीपी ने एक सीट जीती। शिव सेना (शिंदे गुट) को 7 सीटों पर जीत मिली। ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल कांग्रेस ने 13 सीटें जीतीं। शिव सेना (यूबीटी) 9 सीटों पर जीत चुकी है। एनसीपी शरद चंद्र पवार ने 8 सीटों पर जीत हासिल की। सांगली सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीता।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …