फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) देश में फैली वैश्विक महामारी कोविड19 कोरोना का दूसरा वैरिंयट ओमीक्रोन यूपी सहित कई अन्य राज्यों में तेजी फैलता जा रहा है जिसमें आज फर्रुखाबाद में भी कोरोना के 11 मरीज निकले है। जिन्हे प्रशासनिक महकमें सुविधायें मुहैया कराई जा रही है।
जिले में 11 कोरोना मरीजों में आस्था पाठक निवासी कटरा नुनहाई,मुन्नी निवासी कदारी,रुपेन्द्र सिंह निवासी कल्याणपीर,इबाद अब्बास निवासी रायपुर खास,मोहिनी निवासी वेरना बुजुर्ग,अंजू निवासी वर्मा बुजुर्ग,पियुष शर्मा निवासी जसमई,श्याम नारायण निवासी कमालगंज,वैभव सिंह निवासी कायमगंज,उपेन्द्र निवासी चैरसिया,दिलीप निवासी खिनमिनी की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जिन्हे प्रशासनिक महकमें से सुविधायें मुहैया कराई जा रही हैं।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …