फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिला पुरुष चिकित्सालय फर्रुखाबाद एक पुरुष नसबंदी डॉक्टर आर0सी0 माथुर सर (उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी) द्वारा सफलतापूर्वक की गई जिसको आशा सपना कटियार शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोलेपुर द्वारा प्रेरित किया गया । सपना कटियार द्वारा अभी तक 4 पुरुष नसबंदी मोबलाइजेशन कर चुकी। ओ0टी0 स्टाफ जिला पुरुष चिकित्सालय ,टीम भोलेपुर एवं सुनीता काउंसलर जिला महिला चिकित्सालय(परिवार नियोजन कार्यक्रम)को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं । नसबंदी कैंप में फैमिली प्लानिंग प्रबंधक एवम psi इंडिया से नौसाद अली मौजूद रहे।
