संसद सत्र खत्म होने के बाद अनौपचारिक बैठक : पीएम मोदी और राहुल गांधी ने एक दूसरे से गर्मजोशी से किया नमस्ते

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। कार्यवाही स्थगित होने से पहले स्पीकर ओम बिरला ने सदन में मॉनसून सत्र के दौरान हुए कामकाज का लेखाजोखा रखा। उन्होंने सदन से पारित विधेयकों के साथ ही निजी संकल्प पर हुई चर्चा का भी जिक्र किया। स्पीकर ने कहा कि इस सत्र के दौरान प्रोडक्टिविटी 136 परसेंट रही।
संसद सत्र स्थगित होने के बाद शुक्रवार को अनौपचारिक चाय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी ने एक दूसरे का अभिवादन किया और गर्मजोशी से नमस्ते किया। राहुल गांधी ने राजनाथ सिंह से यूक्रेन की स्थिति के बारे में पूछा, जिस पर रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत इस पर कड़ी नजर रख रहा है। अनौपचारिक बैठक के दौरान बाकी प्रमुख दलों के भी नेता मौजूद रहे।
अनौपचारिक बैठक की तस्वीर में पीएम मोदी, ओम बिरला, अमित शाह, राजनाथ सिंह, राहुल गांधी, किरेन रिजिजू, पीयूष गोयल और चिराग पासवान बैठे नजर आ रहे हैं। भाजपा सांसदों ने शुक्रवार को विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की स्थिति पर उनकी चुप्पी दुर्भाग्यपूर्ण है।
लोकसभा में शुक्रवार को बंगलादेश के घटनाक्रम पर चिंता जतायी गयी और वहां हिन्दू अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए समुचित कदम उठाये जाने एवं पूर्वी सीमाओं को भी सील करने की मांग की गयी। लोकसभा में शून्यकाल के दौरान भारतीय जनता पार्टी के दिलीप सैकिया ने कहा कि बंगलादेश के घटनाक्रम चिंताजनक है। भारत चाहता है कि बंगलादेश में शांति वापस आये। बंगलादेश से लगती भारत की सीमा 4064 किलोमीटर की है। सरकार से मांग की जाती है कि पूर्वी एवं उत्तर पूर्वी सीमाओं को भी भारत की पश्चिमी सीमा की भांति मजबूत सुरक्षित बनाया गया। सैकिया ने कहा कि बंगलादेश में एक समय हिन्दू अल्पसंख्यक 32 प्रतिशत से अधिक थे और अब छह प्रतिशत रह गए हैं। वहां हिन्दुओं पर बहुत अत्याचार किया जा रहा है। भारत सरकार से अपेक्षा है कि बंगलादेश में रहने वाले हर अल्पसंख्यक की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
लोकसभा के शून्यकाल के दौरान भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर यह आरोप लगाया कि उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बारे में कुछ नहीं कहा है। उन्होंने कहा, ’जब बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने कार्यभार संभाला, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी, लेकिन साथ ही उन्होंने उनसे अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा। ठाकुर ने कहा, ’यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष के नेता ने अंतरिम सरकार (बांग्लादेश की) को बधाई दी, लेकिन हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का जिक्र नहीं किया। क्या मजबूरी थी? आपने गाजा के बारे में बात की, लेकिन बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के बारे में नहीं।’
संसद के मॉनसून सत्र का शुक्रवार को 15वां दिन था। 15वें दिन बैंकिंग से संबंधित कानूनों में संशोधन के लिए बिल लोकसभा में पेश किया गया। लोकसभा में रेलवे (संशोधन) विधेयक 2024, द कैरिज ऑफ गुड्स बाई सी बिल 2024 और द बिल्स ऑफ लैडिंग बिल 2024 भी शुक्रवार को पेश किए गए।

Check Also

आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव

‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *