फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) एसपी आलोक प्रियदर्शी ने दुर्दान्त अपराधी माफिया अनुपम दुबे के फरार चल रहे भाई अनुराग दुबे डब्बन पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है,जिससे अब डब्बन दुबे की भी मुसीबतें बढ गईं हैं।
बताते चलें कि कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला कसरट्टा निवासी बसपा नेता माफिया अनुपम दुबे का छोटा भाई अनुराग दुबे उर्फ डब्बन बीते काफी समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार चल रहा है। पुलिस के काफी हाथ पैर मारने के बाद भी डब्बन दुबे का कोई पता नहीं चला, इसके चलते ही एसपी आलोक प्रियदर्शी ने डब्बन दुबे पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है।
एसपी ने बताया कि यदि फरार डब्बन दुबे मुठभेड़ में मारा जाता है तो इनाम की धनराशि जांच पूरी होने के बाद ही स्वीकृत की जाएगी।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …