फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सोशल मीडिया पर नवयुवकों द्वारा कुछ समय से तंमचा लहराने का ट्रेंड बना हुआ है जिस पर सख्ती करते हुए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के सख्त निर्देशन में लगातार कार्यवाही कर पुलिस शिंकजा कसने में लगी हुई है। इसी क्रम में आज राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव जसुपुर गढ़िया में एक अभियुक्त द्वारा तंमचा लहरा कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। जिस पर पुलिस ने छानबीन कर युवक को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर तंमचा लहरा कर वायरल करने वाले युवक गौरव मिश्रा पुत्र रमाकांत उम्र 25 वर्ष जो थाना राजेपुर क्षेत्र के जसूपुर गढ़िया का रहने वाला है। सलेमपुर जसुपुर गढ़िया के निकट हाथ में 315 बोर तमंचा लहरा रहा था। एसआई जितेंद्र कुमार को सूचना मिली और मौके पर थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम ने युवक को जस्सूपुर गढ़िया मोड़ के निकट तमंचा सहित दबोच लिया। जिसके पास से 315 बोर तमंचा, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत किया है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …