फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) देश में फैली वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना का दूसरा वैरिंयट ओमीक्रोन यूपी सहित कई अन्य राज्यों में तेजी से फैलता जा रहा है, जिसमें फर्रुखाबाद भी पीछे नहीं है। फर्रुखाबाद में कोरोना अपने पैर पसार रहा है। कोविड रिपोर्ट के अनुसार जिले में 26 नये संक्रमित मरीज निकले हंै। जिन्हे प्रशासनिक महकमें से सुविधायें मुहैया कराई जा रही हैं।
कोविड रिपोर्ट के अनुसार जिले में निकले 26 नये संक्रमित मरीजों में मसेनी निवासी आनन्द मोहन,कोतवाली फतेहगढ़ निवासी संदीप कुमार,आवास विकास निवासी पुनीत अग्निहोत्री,लाल दरवाजा निवासी अक्षित अवस्थी,सुन्दरम व वैदनाथ स्ट्रीट निवासी आकाश,पंक्षिनगरिया निवासी जुगेन्द्र,कुतुलूपुर निवासी चंदन,शिवानी,प्रीती,पल्लव,नगला सेठ निवासी लता,रजलामई निवासी विवेक,मालती,प्रियंका,छवली,अलेपुर निवासी सुगंधी,अमित,सुरभि,दरुदगिरा निवासी श्यामवीर,चैखंडा निवासी प्रमोद,अलियापुर छविनाथ,सन्नीगंज से शोभा की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इसके अलावा जेल में रामू,जयनारायन व डा0 अरविन्द कटियार के यहां से मूलचन्द्र की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जिन्हे प्रशासनिक महकमें से सुविधायें मुहैया कराई जा रही हैं।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …