मोदी के आवाहन के बाद स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम भव्य और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है : सांसद मुकेश राजपूत

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर तिरंगा यात्रा बाइक रैली का आयोजन हुआ। युवा मोर्चा के नेतृत्व में आयोजित बाइक रैली में सांसद मुकेश राजपूत सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता के साथ सैकड़ो भाजपाइयों ने हाथों में तिरंगा लेकर यात्रा निकाली। राष्ट्र गीतों की धुन पर निकल रही तिरंगा यात्रा में वंदे मातरम,जय श्री राम,भारत माता की जय के नारे गूंजे। टाउन हॉल से शुरू हुई यात्रा स्वराज कुटीर पर समाप्त हुई।
स्वराज कुटीर में सांसद मुकेश राजपूत ने कहा 15 अगस्त 2024 को भारत की आजादी के 78 वर्ष पूर्ण होंगे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन के बाद स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम भव्य और उत्साह के साथ मनाना मनाया जा रहा है।
सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कहा आजादी के इस उत्सव में सभी कार्यकर्ताओं को यह संकल्प लेना है कि भारत को विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करना है इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान से भी सभी को जोड़ना होगा।
भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा पूरे जनपद में संगठन के द्वारा सभी मंडलों में हर घर तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है यह कार्यक्रम 15 अगस्त तक चलाया जाएगा कल सरस्वती विद्या मंदिर श्यामनगर में भारत विभाजन विभीषिका संगोष्ठी का आयोजन होगा जिसमें सभी कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि मौन जुलूस भी निकलेंगे।
इस कार्यक्रम के अवसर पर जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता जिला महामंत्री डीएस राठौर फर्रुखाबाद पश्चिमी मंडल अध्यक्ष विकास पांडे फर्रुखाबाद पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजकुमार वर्मा फतेहगढ़ मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह चौहान युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मयंक सिंह बुंदेला सुजाता सिंह जिला मंत्री अभिषेक बाथम जिला मंत्री धर्मेंद्र राजपूत पियूष त्रिपाठी कृष्ण मुरारी राजपूत मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे
शिवांग रस्तोगी

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *