जिला पंचायत में अध्यक्ष मोनिका यादव ने किया ध्वाजारोहण

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) देश में दिल्ली से लेकर जिले तक मनाये जा रहे 77वों स्वंतत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान चला। जिसके क्रम में आज गणमान्य लोगों ने जिले में ध्वारोहण किया। इसी क्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव ने जिला पंचायत के अन्य सदस्यों के साथ ध्वहारोहण किया। ध्वजारोहण के साथ वृक्षारोपण कर जीवन का महत्व बताया।
आपको बतादें कि फतेहगढ़ स्थित जिला पंचायत को आज स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर दुल्हन की तरह सजाया गया। जिसकी प्रंशसा जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव ने भूरि – भूरि की। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव ने ध्वजारोहण किया। बाद में अध्यक्ष ने मिष्ठान वितरित करवाया। इसी क्रम में अध्यक्ष ने वृक्षारोपण किया। साथ ही आजादी के समय शहीद हुए वीरों को नमन किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव ने कहा कि आजादी में शहीद हुए वीरों के बलिदानों को भुलाया नहीं जा सकता है। देश की अखडंता के लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार काम कर रहे है। हम सबको मिलकर देश को मजबूत करना है। वहीं जीवन को बचाने के लिए हम सबको वृक्षा रोपण किया। इस अवसर पर अपर मुख्य अधिकारी, कई जिला पंचायत सदस्य एंव कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

Check Also

27 जुलाई को होगी आरओ/एआरओ परीक्षा,जिलाधिकारी ने बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो)। फर्रूखाबाद के कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *