फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आज 15 अगस्त के अवसर पर कानपुर रोड याकूतगंज स्थित एसबी पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय चेयरमैन विवेक सिंह यादव ने डायरेक्टर स्नेहा सिंह के साथ झंडारोहण कर महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया, उसके उपरान्त छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वहां बैठे सभी जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्र छात्राओं ने स्कूल चले हम, वंदे मातरम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नन्हा मुन्ना राही, कश्मीरी डांस जैसे गानों पर ग्रुप डांस कर समा बांध दिया। विद्यालय डायरेक्टर स्नेहा सिंह ने अपने संबोधन में बेटियों को और पढ़ने और देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया, विशिष्ट अतिथि के तौर पर सम्मिलित हुए समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव सुमित यादव कन्हैया ने कहा ने कहा कि आज भारतवर्ष को आजाद हुए काफी वर्ष हो गए हैं और देश की रक्षा के लिए वीर सपूतों ने जिस प्रकार अपनी शहादत दी है तो देश के अंदर हमारी रक्षा भारत का संविधान कर रहा है। विद्यालय चेयरमैन विवेक सिंह यादव ने आए हुए सभी अभिभावकों का अभिनंदन किया व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अगर आप देश की सच्ची सेवा करना चाहते हैं तो सर्वप्रथम अपने माता-पिता और अपने बड़ों का सम्मान करें। इस अवसर पर कार्यक्रम में विद्यालय कोऑर्डिनेटर प्रांशी कटियार, वंदना श्रीवास्तव, अनीता वर्मा, जयंती वर्मा, प्रत्युषा मिश्रा, आंशी, नीलेश सिंह, फैजुल हसन, राहुल राजपूत, दीप्ति कटियार, रचना राजपूत, मुस्कान, रूबी शाक्य, आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन निदा अंसारी एवं शिल्पी यादव ने किया।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …