रक्षाबन्धन पर एफ0एस0डी0ए0 की ताबडतोड छापेमारी, जांच हेतु संग्रह किए 07 नमूने

फर्रुखाबाद।  (आवाज न्यूज ब्यूरो) आगामी पर्व रक्षाबंधन के दृष्टिगत् आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ मुहैया कराने को लेकर एफ0एस0डी0ए0 ने ताबडतोड छापेमारी की। इस दौरान जांच हेतु 07 नमूने संग्रह किए गए।
आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ यथा-बूंदी के लड्डू, खोया, दूध एवं दुग्ध उत्पाद से निर्मित मिठाईयाँ, समस्त प्रकार की मिठाईयाँ एवं अन्य खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के लिए मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हेतु अपमिश्रण के उद्गम (खाद्य पदार्थ के निर्माता) स्थलों को लक्ष्य में रखकर चलाये जा रहे अभियान में आज दिनांक 16.08.2024 को सहायक आयुक्त (खाद्य)-प्प् अजीत कुमार के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गण शिवदास सिंह, विनोद कुमार, डा0 शैलेन्द्र रावत एवं अरूण कुमार मिश्र द्वारा निम्न कार्यवाही सम्पादित की गयी। जहानगंज चैराहा, फर्रूखाबाद, जनपद-फर्रूखाबाद पर स्थित राजीव कुमार पुत्र शिवसरन के खाद्य प्रतिष्ठान मिष्ठान भण्डार से खाद्य पदार्थ खोआ का नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया। मुरहास कन्हैया, फर्रूखाबाद, जनपद-फर्रूखाबाद पर स्थित ध्यान सिंह पुत्र सुन्दर लाल के खाद्य प्रतिष्ठान मिष्ठान भण्डार से खाद्य पदार्थ बर्फी का नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया। बेवर रोड, मोहम्मदाबाद, जनपद-फर्रूखाबाद पर स्थित अनिल कुमार पुत्र मलिखान सिंह पाल के खाद्य प्रतिष्ठान अंशु मिष्ठान भण्डार से खाद्य पदार्थ पेड़ा का नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया। मुरहास कन्हैया, बेवर रोड, फर्रूखाबाद, जनपद-फर्रूखाबाद पर स्थित राज कुमार पुत्र राधे श्याम के खाद्य प्रतिष्ठान बजरंग मिष्ठान भण्डार से खाद्य पदार्थ बर्फी का नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया। मोहम्मदाबाद चैराहा, फर्रूखाबाद, जनपद-फर्रूखाबाद पर स्थित मलिखान सिंह पुत्र रामचन्द्र के खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ पेड़ा का नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया। मुरहास कन्हैया, फर्रूखाबाद, जनपद-फर्रूखाबाद पर स्थित रामप्रवेश पुत्र रामभरोसे के खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ बर्फी का नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया। बढ़पुर, जनपद-फर्रूखाबाद पर स्थित राजेश कुमार गुप्ता पुत्र लाला अनोखे लाल के खाद्य प्रतिष्ठान न्यू लाला अनोखे लाल मिष्ठान भण्डार से खाद्य पदार्थ बूंदी लड्डू का नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *