लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को होनी है। राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि अगले 2-3 दिन में उम्मीदवारों की पहली सूची आ जाएगी। उन्होंने कहा कि वो समाजवादी पार्टी के साथ सभी सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही सीट बंटवारे की घोषणा भी कर दी जाएगी। रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि आज हमारी पार्टी की बैठक है। अखिलेश यादव के साथ अभी बैठक नहीं है। यूपी का विधानसभा चुनाव हम बहुत अच्छा लड़ेंगे।
