कन्नौज : सेंट जेवियर्स में होगा निर्वाचन कार्मिकों का प्रशिक्षण

डीएम ने देखी व्यवस्था, दिया अंतिम रूप

बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)
निर्वाचन कार्यों में शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। कोविड नियमों का अनुपालन शत प्रतिशत रूप से किया जाए।सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण ध्यान रखा जाए। यह उद्गार आज जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा पीठासीन एवं पी1 कार्मिकों के प्रथम प्रशिक्षण हेतु सेंट जेवियर स्कूल कन्नौज के निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र कुमार सहित प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी आर0एन0सिंह को दिए। उन्होंने कहा कि नामांकन प्रारंभ होने के उपरांत ही सभी कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण सत्र निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुक्रम में 50-50 के बैच में विभिन्न सत्रों में आयोजित किया जाय, जिससे सभी को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि एक क्लास रूम में बैठने की व्यवस्था इस प्रकार की जाए जिससे अधिक से अधिक दूरी स्थापित हो सके तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन हो सके। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से कोई भी कार्मिक न छूटे एवं प्रशिक्षण में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही की होगी।इस दौरान सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कटियार, पूर्व प्रधानाचार्य एन0सी0टण्डन, सेंट जेवियर के प्रबंधक  सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Check Also

कन्नौज : डीएम ने किया कस्तूरबा विद्यालय अनौगी का निरीक्षण

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *