सपा नेता हिष्ट्रीशीटर चन्नू-जग्गू के ससुर सहित 7 पर मुकदमा

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) हिष्ट्रीशीटर एंव सपा नेता चन्नू व जग्गू यादव के ससुर सहित 7 के खिलाफ दलित की भूमि पर कब्जा करनें का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
मोहम्दाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रोहिला रविदास नगर निवासी अरूण कुमार पुत्र राजकुमार नें एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें कहा है कि उनकी पैत्रक सम्पत्ति रमेश चन्द्र यादव व सुरेश चन्द्र यादव पुत्र रमेन्द्र यादव ने फर्जीबाड़ा करके अपने नाम दर्ज कर ली। रमेश व सुरेश के चन्नू व जग्गू सगे दामाद हैं। दोनों पर गैंगस्टर का अभियोग पंजीकृत है, एक जग्गू जेल में तथा चन्नू पर 25000 हजार का इनाम शासन द्वारा चल रहा है। 8 अगस्त 2023 को समय लगभग सुबह 07 बजे रमेश चन्द्र यादव, सुरेश चन्द्र यादव, रजत पुत्र सुरेश चन्द्र व तीन अज्ञात व्यक्ति हाथों में धारदार हथियार व लाठी डण्डे लेकर घर आ रहे थे, अरुण मुख्य मार्ग पर खड़ा था तब यह लोग जातिसूचक गालिया देते मारपीट शुरू कर दी। अरुण जाटव अपनी जान बचाकर अपने घर की ओर भागा और घर में घुस गया, यह सभी लोग उसके घर में घुस गये। अरुण ने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई। जब अरुण पत्नी शालू आई सभी लोगों ने उसके साथ भी अभद्रता की। मामले में रमेश चन्द्र यादव, सुरेश चन्द्र यादव, सुरेश के पुत्र रजत, अज्ञात लेखपाल व तीन अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी, एससी/एसटी एक्ट, सहित एक दर्जन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पीड़ित के अनुसार 8 अगस्त 2023 को घटना को आरोपियों नें अंजाम दिया, लेकिन बीती 4 सितंबर 2024 की रात को मुकदमा पंजीकृत किया गया। सीओ अरुण कुमार को जांच सौंपी गयी है।

Check Also

निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने निकाली तिरंगा यात्रा

लखनऊ।( आवाज न्यूज़ ब्यूरो ) विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने निजीकरण के विरोध में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *