फर्रूखाबाद के 5 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को मिला कायाकल्प अवार्ड

फर्रूखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कायाकल्प अवार्ड स्कीम तहत वित्तीय वर्ष 2023- 24 के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के एक्सटर्नल व इंटर्नल असेसमेण्ट में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली स्वास्थ्य इकाइयों के कायाकल्प अवार्ड की घोषणा कर दी गयी है। इसके अन्तर्गत जिले के 5 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है। जिसमें एक एक लाख रुपए पुरस्कार के रुपए में मिलेंगे।
यह जानकारी देते हुए एसीएमओ डॉ दलवीर सिंह ने बताया कि 84.41 बरौन, 80.14 कमालगंज, 74.43 राजेपुर, 72.71 मोहम्दाबाद, 72.14 शमशाबाद को असेसमेंट रिजल्ट में अंक प्राप्त हुए है। उन्होने कायाकल्प अवार्ड से पुरस्कृत होने वाली स्वास्थ्य इकाइयों के चिकित्साधिकारियों के साथ ही समस्त स्टाफ को शुभकामनाएं दीं तथा और बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही। जिन स्वास्थ्य इकाइयों को पुरस्कार नहीं मिला है उनसे अपनी सुविधाएं बेहतर करके पुरस्कार के लिए प्रेरित किया।
जिला क्वालिटी कंसल्टेंट डॉ शेखर यादव ने भी पुरस्कार मिलने पर खुशी जताई तथा आगे और भी इकाइयों को बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार करके अधिक से अधिक कायाकल्प अवार्ड प्राप्त करने की बात कही। यह भी बताया की इस वर्ष जनपद की 11 आयुष्मान आरोग्य मंदिर का कायाकल्प एक्सटर्नल असेसमेंट किया जा चुका है जिसका परिणाम राज्य स्तर आने को शेष है।
सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्साधिकारीयों ने पुरुस्कार मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इसके लिए समस्त स्टाफ बधाई के पात्र हैं। साथ ही कहा कि हम आगे भी इस तरह के प्रयत्न करते रहेंगे, जिनसे हमारी अन्य स्वास्थ्य इकाइयों को भी इस तरह के पुरुस्कार मिलें।

Check Also

सैन्य गतिविधियों को मीडिया द्वारा दिखाए जा रहे लाइव कवरेज पर केंद्र सरकार पर भड़के अखिलेश,बोले : सरकार कहेगी दूसरी चूक हो गई

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर सैन्य गतिविधियों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *