नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एंव लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में हो रहे प्रथम चरण के मतदान के बीच लोगों से अपील की है कि प्रदेश की खुशहाली के लिए अपने वोट का प्रयोग जरूर करें।
श्रीगांधी ने यहां जारी एक संदेश में कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा वापस लेकर लोगों के साथ न्याय नहीं किया है इसलिए राज्य की खुशहाली के लिए मतदान जरूर करें और ‘इंडिया’ गठबंधन को विजयी बनायें। उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर के मेरे भाइयों और बहनों, आज प्रदेश में पहले चरण के मतदान हो रहे हैं। देश के इतिहास में पहली बार किसी राज्य का दर्जा छीन कर उसे केंद्र शासित बनाया गया है – ये आप सभी के संवैधानिक अधिकारों का हनन है, जम्मू-कश्मीर का अपमान है। ‘इंडिया’ गठबंधन को दिया आपका एक-एक वोट आपके अधिकार वापस लौटाएगा, रोज़गार की बहार लाएगा, महिलाओं को मज़बूत बनाएगा, आपको ’अन्याय काल’ से बाहर लाएगा और जम्मू कश्मीर को फिर से खुशहाल बनाएगा। श्रीगांधी ने कहा, आज, बड़ी संख्या में घरों से निकल कर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल करें – ‘इंडिया’ गठबंधन को वोट दें।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …