बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जनपद की प्रभारी मंत्री/ राज्यमंत्री उच्च शिक्षा विभाग रजनी तिवारी ने स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ पर स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के अन्तर्गत 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले विशेष अभियान का शुभारम्भ गौरीशंकर मंदिर के प्रांगण की साफ-सफाई कर किया। इस अवसर पर उन्होने जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द एवं मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी के साथ संयुक्त रुप से पौधरोपण किया।
मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत लाभार्थी रिंकी, कुसुमा, सुमन, सुशीला, रोशन देवी, पुष्पा, कान्ती देवी, गंगा देवी, श्री राजेश कुमार, राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा को आवास चाबी व प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया। इस दौरान भुवनेश्वर से प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण देखा व सुना गया।
मंत्री ने कहा कि हर मां का सपना होता है कि उसका परिवार एक साथ एक पक्के मकान में रहे। मां के ऐसे हर सपनों को प्रधानमंत्री पूरा कर रहे हैं और अनेक प्रकार की योजनाओं के माध्यम से लाभार्थियों को लाभान्वित भी कर रहे हैं। उन्होंने उड़ीसा, भुवनेश्वर से एक बार फिर प्रधानमंत्री योजना आवास के अंतर्गत चाबी देने का कार्य किया है। आवास, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि प्रत्येक क्षेत्र में योजनाएं देकर लोगों के सपने पूरा कर रहे हैं। जिनके पास पक्का मकान, गैस सिलेंडर, शौचालय नहीं होता है उनके लिए बड़ी चीज होती हैं अब कोई भी पात्र इनसे वंचित नहीं रहेगा। जब किसी देश में समस्या आती है तो वह प्रधानमंत्री की तरफ देखते हैं कि कुछ न कुछ मदद अवश्य करेंगे। जो निश्चय ही सेवा भाव करते हैं, इसीलिए प्रधानमंत्री का देश के साथ साथ विदेश में भी सम्मान हो रहा है। कहा कि मोदी जी कहते हैं की माताओ और बहनों का आशीर्वाद हमेशा साथ में है, उसी आशीर्वाद से 2047 तक पूर्ण रूप से देश विकसित होगा। देश को विकसित करने और लोगों के पास सभी सुविधाएं हो सके, जिसके लिए अनेक प्रकार की योजनाएं चल रही है।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने उद्बोधन में कन्नौज के लाभार्थियों को बधाई संदेश भेजा है। कहा कि नगरीय क्षेत्र में लगभग 33332 आवास बनाये गये। गत वर्ष 7729 आवास स्वीकृत हुये और 329 नये आवास आये हैं। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि प्रत्येक परिवार के पास पक्का सुन्दर मकान हो, जिसे पूरा किया जा रहा है।
इस अवसर पार्टी जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, उपायुक्त मनरेगा जितेन्द्र यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत, पूर्व विधायक अरविन्द प्रताप सिंह, शरद मिश्रा आदि पार्टी के पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।