पश्चिमी यूपी के दिग्गज नेता और मुस्लिम चेहरा माने जाते हैं इमरान मसूद
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद छोटे से लेकर कई बड़े दिग्गज नेताओं का दलबदल का सिलसिला जारी है। इस बीच कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर चुके पश्चिमी यूपी के दिग्गज नेता और मुस्लिम चेहरा माने जाने वाले इमरान मसूद आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। इमरान मसूद ने आठ साल बाद समाजवादी पार्टी में वापसी की है। 2012 में सपा के टिकट पर विधायक बनने वाले इमरान एक बार फिर एसपी की साइकिल में सवार हुए हैं।
पश्चिमी यूपी के सहारनपुर की सियासत में इमरान मसूद बड़ा नाम माने जाते हैं। वो पूर्व केंद्रीय मंत्री काजी राशिद मसूद के भतीजे हैं। प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के करीबी नेताओं में इमरान मसूद का नाम आता था, लेकिन चुनाव के ऐलान के साथ ही पार्टी छोड़ने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा था। इस बीच आज यानी बुधवार को इमरान मसूद ने सपा का हाथ थाम लिया। इमरान ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में पार्टी जॉइन की।
इमरान मसूद ने आठ साल बाद सपा में वापसी की है। इमरान साल 2007 में मुजफ्फराबाद विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ विधायक बने थे। फिर साल 2012 में सपा के टिकट पर नकुड़ विधानसभा से चुनाव लड़े थे, मगर बसपा नेता से चुनाव हार गए थे। फिर वर्ष 2014 का लोकसभा चुनाव सहारनपुर सीट पर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन भाजपा के राघव लखनपाल से हार गए थे। इसके बाद 2017 में उन्होंने नकुड विधानसभा से फिर चुनाव लड़ा, मगर इस बार भी भाजपा नेता से हार गए।