रामपुर में रेलवे ट्रैक पर खंभा, अजमेर में बड़ा पत्थर, अब कानपुर में रखा सिलेंडर : लगातार हो रही ट्रेन पलटाने की साजिश

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी के कानपुर जिले में पेरम्बूर रेलवे स्टेशन के पास रविवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया। यहां रेलवे ट्रैक पर एक छोटा गैस सिलेंडर रख गया था, जिससे देखकर लोको पायलट ने समय रहते ब्रेक लगा दिए और बड़ा हादसा टल गया। पिछले कुछ दिनों में कानपुर में रेल पलटाले की ये दूसरी साजिश थी।
इसके अलावा देशभर में सितंबर में यह चौथी घटना है, जिसमें अज्ञात लोगों ने ट्रेनों को पटरी से उतारने की कोशिश की है। इससे पहले 8 सितंबर को प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस कानपुर में पटरी पर रखे एलपीजी सिलेंडर से टकरा गई थी। सिलेंडर से टकराने के बाद ट्रेन रुक गई और लोको पायलट ने पेट्रोल की बोतल और माचिस सहित अन्य संदिग्ध वस्तुएं भी देखी थीं।
ट्रेन पलटाने की 18 कोशिशें नाकाम
भारतीय रेलवे ने 10 सितंबर को बताया कि अगस्त से अब तक देशभर में ट्रेनों को पटरी से उतारने की 18 कोशिशें हो चुकी हैं। जून 2023 से अब तक 24 ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिनमें एलपीजी सिलेंडर, साइकिल, लोहे की छड़ें और सीमेंट के ब्लॉक जैसी चीजें पटरियों पर पाई गई हैं।
रामपुर में ट्रैक पर मिला था पुराना खंभा
रेलवे के अनुसार, 18 घटनाओं में से 15 अगस्त में और चार सितंबर में हुईं, जिसमें कानपुर में ट्रेन को पटरी से उतारने की हालिया कोशिश भी शामिल है। चार दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के रामपुर में बलवंत एन्क्लेव कॉलोनी के पास अराजक तत्वों ने रेल की पटरी पर टेलीफोन तार लगाने में इस्तेमाल होने वाला एक पुराना खंभा रख दिया था हालांकि ट्रेन चालक के आपातकालीन ब्रेक लगाने से हादसा टल गया।
रेलवे अधिकारियों ने बताया था कि घटना बुधवार को उत्तर प्रदेश के रामपुर से लगभग 43 किलोमीटर दूर रुद्रपुर सिटी रेलवे स्टेशन के पास हुई। रेल मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने ट्रेन पलटाने की कोशिश की आशंका जताते हुए कहा, ’18 सितंबर को रात 10 बजकर 18 मिनट पर ट्रेन संख्या 12091 के लोको पायलट ने रुद्रपुर सिटी के स्टेशन मास्टर को सूचना दी कि उसे बिलासपुर रोड और रुद्रपुर सिटी के बीच ट्रैक पर छह मीटर लंबा लोहे का खंभा मिला है।
लोको पायलट ने आपातकालीन ब्रेक लगाए
प्रवक्ता के अनुसार, ट्रेन संख्या 12091 देहरादून एक्सप्रेस के ‘लोको पायलट (चालक)’ ने पटरी पर एक खंभा पड़ा देखा और मुस्तैदी दिखाते हुए आपातकालीन ब्रेक लगा दिये, जिसके परिणामस्वरूप ट्रेन रूक गयी। इसके बाद चालक ने रेल अधिकारियों को घटना के बारे में सूचित किया।

Check Also

सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर कार्यवाही को बताया असंवैधानिक, अफसर जज नहीं बन सकते,सरकार को लगाई कडी फटकार

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) भाजपा सरकारों की बुलडोज़र कार्रवाई को लेकर चर्चा तेज़ हैं। सुप्रीम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *