कन्नौज : किसान यूनियन ने घेरा बिजलीघर

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) ठठिया क्षेत्र में बिजली विभाग की मनमानी और अवैध वसूली के खिलाफ किसान नेताओं का गुस्सा फूट पड़ा। गुरुवार को किसान यूनियन साबित्री गुट के जिलाध्यक्ष अवधेश गुप्ता की अगुवाई में सैकड़ों किसानों ने ठठिया बिजली घर का घेराव किया और जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी किसान घरों के ऊपर से निकली बिजली लाइन को हटाने और विभाग में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करने की मांग कर रहे थे।

गांव में घरों के ऊपर से बिजली लाइन गुजर रही है, जिससे गांव वासियों की जान पर हमेशा खतरा बना रहता है। कई बार इस समस्या के समाधान के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

अवैध वसूली पर किसानों का फूटा गुस्सा जिलाध्यक्ष अवधेश गुप्ता ने बताया कि बिजली चेकिंग के नाम पर विभाग के कर्मचारी उपभोक्ताओं से अवैध वसूली कर रहे हैं। पैसे न

देने पर किसानों और ग्रामीणों को कनेक्शन काटने और केबिल जब्त करने की धमकी दी जाती है। इस कारण से किसान और ग्रामीण बुरी तरह से परेशान हो गए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर विभाग ने जल्द ही इस अवैध वसूली और घरों के ऊपर से निकली बिजली लाइन की समस्या का समाधान नहीं किया, तो किसान अनिश्चितकालीन धरना देने पर मजबूर होंगे।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *