बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते हुए गुरुवार को अटेवा पेंशन बचाओ मंच की ओर से प्रदर्शन किया गया। नारेबाजी करते हुए संगठन के लोगों ने नई पेंशन स्कीम का विरोध किया और डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
अटेवा पेंशन बचाओ मंच के जिलाध्यक्ष प्रवीण पाठक की अगुवाई में संगठन के सैकड़ों लोग कलक्ट्रेट पहुंचे। पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की मांग को लेकर डीएम ऑफिस के बाहर नारेबाजी की। यहां संगठन के लोगों ने कहा कि नई पेंशन स्कीम NPS के दुष्परिणाम सामने आने लगे हैं। नई व्यवस्था के तहत शिक्षकों-कर्मचारियों को 800 रुपए, 1200 रुपए और 2800 रुपए पेंशन मिल रही है। जिससे उनका गुजारा होना मुश्किल है। इस बात को केंद्र सरकार ने भी स्वीकार किया है। इसलिए सरकार एक और पेंशन व्यवस्था यूपीएस लेकर आई है जोकि एनपीएस से भी ज्यादा नुकसान दायक है।
शिक्षकों और कर्मचारियों में असंतोष
जिलाध्यक्ष प्रवीण पाठक ने कहा कि इन दोनों पेंशन व्यवस्थाओं से देश भर के शिक्षकों और कर्मचारियों में असंतोष है। इसलिए सभी लोग पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन करने वाले अटेवा संगठन के लोगों ने डीएम के माध्यम से यूपी के मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है।
अटेवा के जिला महामंत्री सतेंद्र यादव ने कहा कि जो व्यक्ति अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ समय
देश की सेवा में देता हो। उसे बुढापे में जीवन यापन के लिए पर्याप्त पेंशन न मिले, ये चिंता का विषय है। नई स्कीम के तहत जितनी पेंशन मिल रही है, उससे घर के खर्चे नहीं चलाए जा सकते हैं। इसलिए सरकार को पुरानी पेंशन बहाली पर विचार करना ही होगा।